झुंझुनू जिले की स्थापना

एक परिचय इतिहास  पर्यटन स्थल



CLICK HERE for Latest Hindi Jokes 

झुंझुनू जिला - एक परिचय  

भारत की आन, राजस्थान की शान और शेखावाटी का सिरमौर है - झुंझुनू जिला | अरावली पर्वत माला से परिवेष्ठित इसके दक्षिण - पूर्वी भाग को प्रकृति ने सजलता मूलक झर्नों के प्रवाह और फल - फूलों की सघनता से श्रृंगारित किया हैं तो कुदरत ने इसके उत्तरी - पश्चिमी भाग को स्वर्णिम रेत के धोरों की सौगात प्रदान की है |
झुंझुनू जिले में उत्तराखंड जैसी सजलता और पर्वतीय हरियाली का वैभव है तो यहाँ पुराणी हवेलियों में कला, संस्कृति, साहित्य और नाना प्रकार की जीवन शैली को प्रतिबिंबित करने वाले इन्द्रधनुषी भित्ति - चित्रों की नयन प्रिया झांकी भी अंकित है | यहाँ के भव्य राजप्रसादों के दर-ओ-दीवार जहाँ इतिहास के उतार - चढाव की गाथाओं का बखान करते प्रतीत होते हैं वहीं कलात्मक मीनारों वाले कुओं, आकर्षक छतरियों, विशालकाय बावडियों, नयनाभिराम जोहडों व् तालाबों तथा ऐतिहासिक किलों और स्मारकों में छुपा यहाँ का गौरवशाली अतीत स्वयम अपने आप में एक अविस्मरनीय दस्ताव्स्त कस समान परिलक्षित होता है |

इस जिले को भारतीय सेनाओं में सर्वाधिक सैनिक भागीदारी का गौरव प्राप्त है | इस घरती के लाडलों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान और बहादुरी के कीर्तिमान स्थापित किए हैं तथा १९४८ में जम्मू - कश्मीर की रक्षा से लेकर कारगिल संघर्ष तक प्रत्येक युद्ध और रक्षा  "ओपरेशन" में अपनी वीरता और शहादत के अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए है | इसी मिटटी में जन्मे और पले पूंजीपतियों ने राष्ट्र के औधोगिक और आर्थिक विकास में जहाँ नित नए आयाम स्थापित किए है वहीं विषम परिस्थितियों में यहाँ के मेहनती किसानों ने भी अपने श्रम जीवन की मिसाल कायम की है |
झुंझुनू जिले के साहित्यकारों और कलाकारों ने इस मिटटी की गंध को परवान चढ़ने तथा यहाँ के आचार - विचार और संस्कारों को राष्ट्रिय पहचान दिलाने में प्रशंसनीय योगदान दिया है | चंग और गंदड़, लोक नृत्यों और अल्गौजों की स्वर लहरियों तथा सामाजिक उत्सवों पर महिलाओं द्वारा गए जाने वाले गीतों में न केवल जीवन की मधुरता है अपितु समृद्ध लोक परम्पराओं का दिग्दर्शन भी है | यहाँ की माँ की शक्ति ने स्त्री शिक्षा प्रसार की उचाइयों को छूते हुए महिला समाज को प्रेरणा प्रदान की तो ग्रामीण परिवेश में पल - बढ़ कर यहाँ के खिलाड़ियों ने भी इस धरती का मान बढाया है |
धार्मिक और सांप्रदायिक सद्भाव से अनुप्राणित पर्यटकीय वैभव से अलंकृत, देश प्रेम और समाज सुधर की अनुकरणीय परम्पराओं से पल्लवित, समृद्धशाली लोक संस्कृति से विभूषित, श्रम और स्वाभिमान भरे व्यक्तित्व से अंगीकृत तथा शिक्षा, विकास और प्रगतिशीलता से आल्हादित झुंझुनू जिले का गौरव एक सम्पूर्ण और समग्र परिवेश का परिचायक है | इस माटी के कण-कण में शौर्य, संघर्ष, स्वाभिमान और समरसता की सुगंध विद्मान है |